कच्ची छत ढहने से आठ लोग दबे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, तीन की हालत गंभीर
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
उन्नाव: जिले में बांगरमऊ के सराय में शनिवार रात नौ बजे कच्ची छत ढह गई। हादसे में गृहस्वामी, उसकी पत्नी व बच्चों समेत आठ लोग दब गए। चीख-पुकार के बीच मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की मदद से मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।तीन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। अन्य को मामूली चोटें आई हैं। एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सराय निवासी 80 वर्षीय बराती कच्चे मकान में रहता है। शनिवार रात परिवार से साथ खाना खाकर चारपाई पर लेटा था।
इसी दौरान घर की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। मलबे में बराती, उसकी पत्नी जैबुन, बेटा निजामुद्दीन, बहू नरगिस, पौत्री हिना, दूसरी बहू अमीरजहां, उसकी बेटी अक्सा, बेटा अक्सर अहमद व निजार अहमद मलबे में दब गए।चीखपुकार सुन मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर सभी को मलबे से बाहर निकालना शुरू किया। कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया। अमीरजहां, जैबुन व निजामुद्दीन को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।अन्य की हालत सामान्य है। एसडीएम दिनेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बाराती ने बताया कि उसका बेटा निजामुद्दीन बर्तनों की फेरी लगाकर पूरे परिवार का गुजारा करता है। आर्थिक परेशानी के चलते वह पक्का घर नहीं बनवा पाया। एसडीएम ने उसे मदद का भरोसा दिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know