Top News

शराबियों ने बस चालक और कंडक्टर की मारपीट, मौके पर पहुँची पुलिस ने एक को दबोचा

उत्तर प्रदेश न्यूज 21
दिबियापुर:शुक्रवार दोपहर बाद स्थानीय बेला रोड़ पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी।जब कुछ नशेड़ी युवकों ने अड्डे पर खड़ी एक बस के चालक और कंडक्टर की जमकर मारपीट कर दी ।जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय फफूँद चौराहा पर सवारी बैठाने को लेकर बस और टैम्पो संचालकों के बीच झड़प हुयी थी।इसी बात को लेकर बेला रोड़ पर मारपीट की घटना हुयी। घटना के बाद पीडित चालक ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एक आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गयी। घटना के सम्बध में कंडक्टर अनवर ने थाना पुलिस को बताया कि हमलावर करीब आधा दर्जन युवकों ने उसको लाठी डन्डों से मारपीट करते हुये जेब में पड़े करीब नौ सौ रुपये निकाल लिये। उधर जानकारी मिलने पर सम्बधित बस मालिक और संचालक थाने पहुंचे।जिन्होनें मामले की तहरीर थाना पुलिस को देते हुये जल्द कार्यवाही की माँग की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने