Top News

सफरनामा फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवा यादव ने कुछ नए अंदाज में मनाया अपना जन्म दिवस!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 संवाददाता सौरभ पांडेय
सहायल औरैया:- आइए आपको बताते चलें कि सफ़रनामा फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवा यादव ने अपना जन्मदिवस अनोखे अंदाज में मनाया उन्होंने सहायल ग्रामपंचायत के एक गांव मानधमन में विधवा महिलाओं को राशन व उपहार व सेनाटाइजर मास्क भी वितरित कर अपना जन्मदिवस मनाया एवं युवाओं को संदेश दिया कि जो खुशी गरीबों व आम जनों की मदद करने में मिलती है वह प्रसंता और कहीं नहीं इसी बात को लेकर उन्होंने स्वयं की गांव में अपने जन्म दिवस को हर्षोल्लास से मनाया व यह भी बात कही सब लोग अपनी खुशियां गरीबों मजदूर किसानो के साथ बांटे_|

जन्मदिन मनाते समय उपस्थिति रहे राजेंद्र सिंह यादव,चन्द्रशेखर कश्यप,  विनय यादव, अंचल तिवारी, शैलेन्द्र पोरवाल, मयंक पाण्डेय, राघवेंद्र यादव, नवनीत कुमार, रिज़वान, बाबू यादव, मनीष शुक्ला गोपाल दुबे, गनी तिवारी, अभी मिश्रा, शिवम तिवारी, राधा रमण और अन्य लोग भी शामिल रहे ____

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने