हादसे को दावत दे रहे है मोड़ पर लगे बबूल के पेड़
कानपुर देहात।
मलासा ब्लाक के मोहम्मदपुर गांव मे गांव के लिये अन्दर जाने वाली रास्ते की खतरनाक मोड़ व बगल मे खड़े बबूल के पेड़ दुघर्टना को दे रहे दावत। गांव के लोगो ने बताया कि ये मोड़ इतनी खतरनाक है। कि यहा से वाहन को मोड़ते वक्त आगे का कुछ भी दिखाई नही देता है। इसी कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। मेरा शासन व प्रशासन से निवेदन है कि मोहम्मदपुर गांव की सड़क पर लगे बबूल के पेड़ो को कटवाया जाये।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know