*महिला ने पुलिस पर लगाये गंभीर, सीओ से शिकायत कर मांगा न्याय*
ब्यूरो रिपोर्ट:- उत्तर प्रदेश न्यूज़21
झांसी/गुरसराँय। साहब! मदद कीजिए, विगत दिवस पुलिस ने उसके घर में आई और सामान की तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उसके पति से भी जातिसूचक शब्दों प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। यह कहना है उस महिला का जिसने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से शिकायत करते हुए न्याय मांगा है।
झांसी जिले के ग्राम भसनेह में रहने वाली एक महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से शिकायत करते हुए बताया कि 9 सितम्बर को जब वह अपने घर पर थी, उसी दौरान सम्बधित थाने की पुलिस उसके घर में आई और सामान फेंका तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पति को गाली देते हुए थाने भेजने तथा मुकदमे में फसाये जाने की धमकी दी। पीड़िता ने बार-बार उक्त लोगों को रोका और बताया कि उसका पति घर पर नहीं है। वह किसी प्रकार का कोई भी अवैध काम नहीं करता है इसके बावजूद पुलिस ने जबरिया काफी देर तक
घर में घुसकर तांडव किया। लेकिन पुलिस ने एक न सुनी इस घटना से पूरे गांव में रोष व्याप्त है पीड़िता ने पुलिस आला अधिकारियों से शीघ्र कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
घर में घुसकर तांडव किया। लेकिन पुलिस ने एक न सुनी इस घटना से पूरे गांव में रोष व्याप्त है पीड़िता ने पुलिस आला अधिकारियों से शीघ्र कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।


إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know