साप्ताहिक बंदी के दिन खाद्य पदार्थों की जांच करने पहुंची मोबाइल वैन
अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
अजीतमल : जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा चलाए जा रहे खाद्य पदार्थो के नमूने लेने और लोगों को जानकारियों देने के अभियान तहत मोबाइल वैन शुक्रवार को बाबरपुर कस्बे में पहुंची। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होने से प्रतिष्ठान खुले नहीं मिल सके। वहीं चोरी छिपे खुली दुकानों से सामान ले जाते समय कुछ लोगों को रोककर उनके सामान के नमूने लेकर जांच की गई।
दुकानदारों और ग्राहकों को खाद्य पदार्थो को खरीदते व बेंचते वक्त रखी जाने वाली सावधानियों और गुणवत्ता के बारे में विभाग द्वारा नमूने लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा मोबाइल वैन चलाई जा रही है। खाद्य विश्लेषण अधिकारी विपिन कुमार शुक्ला, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अभिहीत अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेषनारायण, सुनील कुमार, माताशंकर आदि की टीम के साथ मोबाइल वैन लेकर बाबरपुर अजीतमल व अटसू कस्बे में पहुंच गए। जहां लोगों को खाद्य पदार्थों की खरीद के समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। अभिहीत अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहिक बंदी की जानकारी नहीं थीं। अटसू में तेल, दाल, सौंफ, पेडा आदि करीब एक दर्जन दुकानों से नमूने लेकर जांच की गई, जो सही पाई गई। वहीं अजीतमल कस्बे में सामान लेकर जा रहे कई लोगों के सामान की जांच का नमूना लेकर जांच की गई, जो संतोष जनक निकली। ये मोबाइल वैन खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर कमी पाए जाने पर लोगों को सावधानियां रखने और जानकारियां देने का काम करती है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know