Top News

ओमनी कार सवारों पर ब्रीफकेस से एक लाख रुपये गायब करने का आरोप

ओमनी कार सवारों पर ब्रीफकेस से एक लाख रुपये गायब करने का आरोप
अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
अजीतमल : औरैया से बाबरपुर के लिए ओमनी कार में लिफ्ट लेकर बैठे एक युवक ने ओमनी सवार लोगों पर ब्रीफकेस में रखे एक लाख रुपये पार किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले का शिकायती पत्र दिया है। हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है।
थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम सेंगनपुर निवासी किशोर पुत्र छोटेलाल मुम्बई में रहकर किराने का कार्य करता है। तबियत खराब होने के चलते वह मुम्बई से अपने घर आ रहा था। शनिवार की सुबह वह छह बजे औरैया किसी वाहन से उतरा और वहां से वह पहले बाबरपुर के मोहल्ला पटेल नगर में अपनी बहन के यहां आने के लिए एक ओमनी कार में बैठ गया। आरोप है कि ओमनी कार सवार अज्ञात लोगों ने उसके ब्रीफकेस को कार की में पीछे की ओर रख दिया और अजीतमल गढि़या ओवरब्रिज पर उतार दिया। जब उसने अपनी बहन के घर पहुंचकर ब्रीफकेस खोलकर देखा तो उसमें रखे उसके एक लाख रुपये, सोने की जंजीर, अंगूठी गायब मिली। कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। वह औरैया कोतवाली क्षेत्र के जालौन चैराहे से कार में बैठा था। इसलिए मामला उसी थाना क्षेत्र का है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने