नो एंट्री में वाहन ले जाने से रोका तो महिला ने महिला पुलिसकर्मी को ही पीट दिया, दरोगा के हाथ में काटा
- 1/5
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नो एंट्री में चार पहिया वाहन ले जाने से मना करने को लेकर पिकअप कार सवार महिला ने पुलिस की महिला पीआरडी जवान से मारपीट कर दी।यही नहीं, पुलिस चौकी के सामने मारपीट की घटना को देख मौके पर पहुंचे पुलिस दरोगा पर महिला ने हमला कर दिया।महिला ने पुलिस दरोगा का हाथ मुंह से काट दिया।
- 2/5
दिनदहाड़े पीआरडी जवान महिला से मारपीट और दरोगा पर जानलेवा हमले को लेकर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- 3/5
ये मामला महोबा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष पुलिस चौकी का है।महोबा कोतवाली की सुभाष चौकी के बाहर रिंकी सिंह नामक पीआरडी जवान महिला नो एंट्री एरिया में ड्यूटी कर रही थी।तभी एक पिकअप कार में एक बच्ची के साथ राधा नामक एक महिला जा पहुंची। नो एंट्री होने के बाद भी महिला पिकअप कार को अंदर ले जाने की जिद करने लगी थी।
- 4/5
पीआरडी महिला जवान ने जब उसे वाहन ले जाने से मना कर दिया तो महिला ने उस जवान से मारपीट की।पीआरडी महिला जवान रिंकी का कहना है कि महिला ने पुलिस चौकी के सामने मेरे साथ मारपीट की।घटना को लेकर चौकी में बैठे दरोगा विनोद सिंह ने मुझे बचाने का प्रयास किया था तो महिला ने अपने मुंह से उनके हाथ को भी काट लिया।
- 5/5
पीआरडी महिला जवान ने आगे बताया कि महिला के काटने से दरोगा विनोद सिंह घायल हो गए।इस घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर आकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल परिक्षण कराया जा रहा है।और मामले की जांच कर रहे हैं।





एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know