Top News

दिबियापुर में घर-घर खाना पहुंचाएगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप "फूडीहंट"






अब दिबियापुर में घर-घर खाना पहुंचाएगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप "फूडीहंट" 

ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर फूडीहंट अब दिबियापुर में घर-घर खाना पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा है कि इस सुविधा से दिबियापुर में लोगों का घर में रहना सुनिश्चित होगा।


दिबियापुर । ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर Foodyhunt ने दिबियापुर में अपनी सर्विसेज को शुरू कर दिया है कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उनका उद्देश्य दिबियापुर के लोगो तक अच्छा खाना उनके अपने मनपसंद रेस्टोरेंट से पहुंचाना है ।

वहीं कंपनी के फाउंडर आशुतोष दुबे ने कहा कि  गली-मोहल्लों तक उच्चतम खाना की आपूर्ति से कंपनी के ग्राहकों को आसानी होगी। साथ ही कोरोना वायरस संकट जैसे चुनौतीपूर्ण समय में उसके डिलिवरी करने वाले सहयोगियों को अतिरिक्त आय भी होगी।

आपको बता दे की आप फूडीहंट एप की मदद से अपने मनपसंद रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते है और ये एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप आसानी से प्ले स्टोर से Foodyhunt एप को डाउनलोड कर सकते है ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने