होम आइसोलेसन वाले मरीजों में सांस की दिक्कत
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया। होम आइसोलेशन वाले मरीज कंट्रोल रूम में सांस लेने में दिक्कत की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। ऐसे रोगियों को कोविड सेंटरों में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में करने का प्रयास किया जा रहा है।50 शय्या अस्पताल परिसर में बने कोरोना कंट्रोल के कर्मचारियों ने बताया कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों से हर रोज संपर्क किया जा रहा है। जिसमें पिछले एक सप्ताह से सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ीं हैं। इधर, नोडल अधिकारी ने बताया कि ऐसे मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। हर दूसरे दिन होमआइसोलेशन के एक मरीज की यह शिकायत आ रही है।
कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने बताया कि पीबीआरपी कोविड केयर सेंटर में पानी की दिक्कत और कोविड केयर सेंटर में खाना समय से न मिलने और खराब खाने की शिकायत भी आई थी। जिसे अधिकारियों को बताकर दूर कराया गया है। पानी और खाने की शिकायत गुरुवार को दर्ज कराई गई थी। आज शिकायतकर्ता ने समस्या निस्तारण की बात कही है।
डा.अनूप ने बताया कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों को सावधानी की जरुरत है। बताया कि संक्रमण के दौरान सही तरह से देखभाल न करने, ठंडा पानी पीने और खान-पान का सही ध्यान न रखने से सांस की समस्या आ सकती है। बताया कि ऐसे रोगियों को सूचना मिलने पर तुरंत ही कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know