बिना बताए घर से निकला युवक वापस लौटा, पुलिस ने ली राहत की सांस
नवनीत पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशिएशन
दिबियापुर (औरैया)। 23 सितंबर को घर से बिना बताए गायब हुआ युवक शनिवार को वापस घर लौट आया। पत्नी ने राहत की सांस ली। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
दिबियापुर थाने के एसआई ज्ञानेंद्र के अनुसार गत 23 सितंबर को कांशीराम कालोनी निवासी बाबी पुत्र रामजी सिंह पत्नी को बिना बताए घर से चला गया था। इसके बाद बाबी का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था।
24 सितंबर को परेशान पत्नी क्षमा गुप्ता ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिबियापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस भी बाबी को ढूंढने के लिए काफी जतन कर रही थी।
एसआई ज्ञानेंद्र के अनुसार शुक्रवार को मोबाइल आन होने पर उनकी गायब बाबी से बात हुई। बाबी ने बताया कि वह जयपुर में है और नौकरी की तलाश में आया था।
इस बीच उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बताया कि बाबी शनिवार की शाम दिबियापुर पहुंच गया। पत्नी को बुलाकर बाबी को उसके सुपुर्द कर दिया गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know