Top News

दर्दनाक हादसे ने पांच को मौत की नींद सुलाया, अपनों की तलाश में रोते रहे परिजन,

दर्दनाक हादसे ने पांच को मौत की नींद सुलाया, अपनों की तलाश में रोते रहे परिजन, 

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
चित्रकूट: जिले में नयागांव थाना क्षेत्र के सती अनुसुइया मोड़ पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर सामने से आए ट्रक से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर तीन महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। महिला, पुरुष व बच्चों समेत 35 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल व जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक फतेहपुर जिले के निवासी थे। फतेहपुर जिले के सरायंहार निवासी रामकिशोर (60) पुत्र प्यारेलाल अपने रिश्तेदारों के साथ रविवार को किराये का एक ट्रैक्टर बुक कर चित्रकूट दर्शन करने आए थे। रविवार रात को सभी लोग कामतन मार्ग के एक धर्मशाले में ठहरे थे।मलमास माह के पहले सोमवार पर सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर से रामघाट पहुंचे और मंदाकिनी में स्नानकर मंदिर में पूजन किया। इसके बाद वह मैहर जाने के लिए रवाना हुए। इससे पहले रास्ते में सभी की सती अनुसुइया के दर्शन करने की योजना बनी। जैसे ही ट्रैक्टर सती अनुसुइया के मोड़ के पहले ढलान पर पहुंचा तो सतना की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन ढलान होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत सड़क किनारे पलट गया।ट्राली सड़क पर लगी रेलिंग से टकराकर घाटी की ओर चली गई। इसमें श्रद्धालु ट्राली के नीचे दब गऐ। चीख पुकार सुन आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी, चित्रकूट कोतवाल जयशंकर सिंह व प्रभारी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। हादसे में फतेहपुर सरायंहार निवासी फूलकुमारी पत्नी रामकिशोर, सावित्री पत्नी बाबू, बृजरानी पत्नी रहीमाल, लवकुश पुत्र रामकरन व रामकिशोर पुत्र प्यारेलाल की मौत हो गई। जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए।102 एंबुलेंस के प्रभारी अश्वनी प्रजापति आठ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल व जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर डीएम शेषमणि पांडे, एसपी अंकित मित्तल और सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हालचाल लिया। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को घायलों का सही तरीके से इलाज करने के निर्देश दिए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को दो लाख देने की घोषणा की है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया।अपनों की तलाश में रोते रहे परिजन सतना चित्रकूट मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटने से घटना स्थल से लेकर जिला अस्पताल तक कोहराम मचा रहा।  मृतकों व घायलों के परिजन अपनों की तलाश में दहाड़े मार मार कर रो रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे भी बिलख रहे थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। जिला अस्पताल का भी मंजर भयानक था। वहां एक साथ कई घायल अपना इलाज करा रहे थे।मप्र की एंबुुलेंस से पहले पहुंची यूपी की एंबुलेंस
चित्रकूट जिले की सीमा से सटे नयागांव मप्र जिला सतना के सती अनुसुइया मोड के पहले चित्रकूट सतना मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे के दौरान एंबुलेंस संचालकों की मुस्तैदी देखने को मिली। अक्सर अपनी लेटलतीफी के लिए जानी जाने वाली यूपी एंबुलेंस की 102 व 108 की सेवा ने मंगलवार को तेजी दिखाई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मप्र की एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। इसी बीच कुछ युवकों ने यूपी एंबुलेंस को फोन कर दिया। जानकारी होते ही 102 के प्रभारी अश्वनी प्रजापति आठ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। अश्वनी, विनय, विमल, अजय, इंद्रेश व चूडामणि ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
दूसरे दिन ही रुकी धार्मिक यात्रा
फतेहपुर से किराये के ट्रैक्टर से चित्रकूट पहुंचे सरायंहार के श्रद्धालु तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पहले दिन रविवार को सभी श्रद्धालुओं ने कामदनाथ मंदिर में दर्शन कर एक धर्मशाले में रात्रि विश्राम किया। दूसरे दिन सोमवार को मंदाकिनी स्नान के बाद सभी सती अनुसुइया मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। इन श्रद्धालुओं को सोमवार की रात मैहर देवी दर्शन करने जाना था। मंगलवार को दर्शन कर सभी को फतेहपुर लौटना था।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने