Top News

मिर्ज़ापुर 2 का नया पोस्टर जारी, एक साथ दिखा किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर और कट्टा

मिर्ज़ापुर 2 का नया पोस्टर जारी, एक साथ दिखा किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर और कट्टा
उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन

नई दिल्ली:मिर्ज़ापुर 2 अक्टूबर के आखिरी में दस्तक देने को तैयार है। रिलीज़ डेट के बाद से बज़ बनने लगा है। सबसे पहले टीज़र जारी करके के लिए रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी दी गई। इसे जमकर देखा गया और यह टॉप ट्रेडिंग में शामिल भी रहा। इसके बाद अब नया पोस्टर जारी कर दिया गया है।अमेज़न प्राइम वीडियो ने जो नया पोस्टर जारी किया है, उसमें किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर का टैग और कट्टा दोनों को दिखाया गया है। दरअसल, पोस्टर में एक जीप दिखाई गई है। जिसमें कालीन भइया की पहचान बताने वाली नंबर प्लेट लगी हुई है। वहीं, उसके आगे एक कट्टा गिरा हुआ है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अली फज़ल ने लिखा है- सबका एक ही उद्देश्य है।सीरीज़ की कहानी, इसी किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर के टाइटल के इर्द-गिर्द बुन गई है। कालीन भइया के कट्टे का अवैध व्यापर है। उनका खौफ़ पूरे मिर्ज़ापुर पर है। इसलिए लोग उन्होंने किंग ऑफ मिर्ज़ापुर कहते हैं। वहीं, कालीन भइया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी की निगाह इसी गद्दी पर है। इसके अलावा एक और दुश्मन है। इसका नाम है गूड्डू पंडित, जिसकी पत्नी और भाई की हत्या मुन्ना त्रिपाठी ने किया है। वहीं, अगर आपने अभी तक पहला सीज़न नहीं देखा है, तो एक अच्छा मौका है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर फैंस के लिए पहले सीज़न को फ्री कर दिया है। इसे बिना सब्सक्रिप्शन के देखा जाता सकता है। पहले सीज़न में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल, अमित स्याल,श्रिया पिलगांवकर, विक्रांत मेसी, रशिका दुग्गल, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी अहम भूमिका में दिखे हैं।  अब फैंस को इस बात का इंतज़ार है कि दूसरे सीज़न में क्या नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा फैंस को ट्रेलर का भी इंतज़ार है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने