शिविर में 130 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण

शिविर में  130 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण

उत्तर प्रदेश न्यूज 21 अमित चतुर्वेदी
सहार:भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलएमको) के तत्वाधान में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण देने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन  सहार स्थित ब्लाक सभागार में किया गया जिसमें 130  दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया जिनको उपकरण वितरण हेतु आगामी शिविर लगेगा ।इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ प्रीतिलता उपस्थित रहीं और एलिम्को से गणेश शुक्ला ,अनमोल आनन्द,ओम सिंह,विमल कुमार आदि रहे। सहार स्थिति ब्लाक सभागार  में शुक्रवार को एलएमको के तत्वावधान में दिव्यांगों का परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्रीय दिव्यांगों ने परीक्षण करवाया । शिविर में  130 दिव्यांग ने पंजीकरण कराया । जिनको आगामी तिथि को कैली परस, ट्राई साइकिल,व्हील चियर, बैसाखी, कान मशीन, दृष्टिबाधित, फोल्डिंग छड़ी, मानसिक रोगियों को किट, कुष्ठ रोगियों को किट निशुल्क वितरण की जाएगी । जिसकी सूचना एलएमको के द्वारा दिव्यांगों के मोबाइल पर विधिवत दी जाएगी । जिसका गायत्री शक्तिपीठ उमरी दिबियापुर में आयोजन होगा ।
 इस अवसर पर समाज सेवी संगठनों के लोग व्यवस्था सम्हालने में रहे।गायत्री शक्तिपीठ उमरी से पारसनाथ दुबे,सक्षम संस्था जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, सक्षम नगर अध्यक्ष उमेश तिवारी, सवर्ण समाज प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी के साथ अंकित तिवारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित अग्निहोत्री , शिवम शुक्ला,अमित भदौरिया ,आशीष अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم