Top News

मनोज दुवे के अंतिम संस्कार में उमडा जन सैलाब।


उत्तर प्रदेश न्यूज 21

दिवियापुर:शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रेक पर मृत मिले  बचत अभिकर्ता मनोज दुबे का शनिवार सुबह स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिपा गया। पोस्ट मार्टम के बाद देर शाम जैसे ही मृतक मनोज का शव कैलाश बाग स्थित आवास पर पहुँचा तो परिजन और मोहल्लेवासी  फूट-फूट कर रोने लगे।ज्ञात रहे कि 
सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पोस्ट आफिस के लिये बाइक लेकर मनोज दुबे घर से निकले थे जो अचानक लापता हो गये और उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया। पीडित पिता रामबाबू दुवे ने सोमवार शाम ही पुत्र की गुमशुदगी की दिबियापुर थाने में सूचना दी थी जिस पर थाना पुलिस ने गुम शुदगी दर्ज करते हुये छानबीन शुरु की थी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा सकी। शनिवार सुबह किसी अनहोनी से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन ने पीएसी बल को भी बुलाते हुये  चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया। अंतिम संस्कार में काग्रेस के जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे, सक्षम के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ,सर्वण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिपाठी एडवाेकेट,चेयरमैन अरविन्द पोरवाल , सभासद राहुल दीक्षित ,बसपा नेता रामकुमार अवस्थी,पूर्व सभासद अजय पोरवाल समेत सैकडों व्यापारी तथा साथी बचत अभिकर्ता मौजूद रहे। वहीं मृतक के आवास पर काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा  मोना,प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिहं राजपूत, औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर एवं  भाजपा  जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र समेत विभिन्न दलों के कई पदा धिकारी तथा कार्यकर्ता पहुंचे।जिन्हानें पीडित़ पारिजनों को सात्वना  देते हुये न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने