पूर्व विधायक सलिल विश्नोई के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने की खुशी में मिठाई बॉटते सर्मथक
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत गुप्ता
दिबियापुर:वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक सलिल विश्नोई को भाजपा प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष बनाये जाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है। रविवार को स्थानीय सहायल तिराहा स्थित पंच मुखी शिव मंदिर
में सर्मथकों ने जमकर मिठाई बाँटी तथा राहगीरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क भी वितरित किये गए। ज्ञात रहे कि कानपुर शहर की जनरलगंज एंव आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों से तीन बार विधायक रहे सलिल विश्नोई के पितामाह (बाबा) श्यामलाल टंडन का दिबियापुर नगर में गल्ले का बड़ा कारोबार था ।जिन्होंने साठ के दशक में सहायल तिराहा पर पंचमुखी शिव मंदिर का निर्माण करवाया था। तब से इस मंदिर की लोगो में आस्था बड़ गई। इस मौके पर दिबियापुर निवासी अनिल विश्नोई कुन्नू , ईशू विश्नोई(इशू मोबाइल सेंटर),गुड्डू पंडित, संजय विश्नोई, अंशू गुप्ता, रियाज अली एंव राजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
में सर्मथकों ने जमकर मिठाई बाँटी तथा राहगीरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क भी वितरित किये गए। ज्ञात रहे कि कानपुर शहर की जनरलगंज एंव आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों से तीन बार विधायक रहे सलिल विश्नोई के पितामाह (बाबा) श्यामलाल टंडन का दिबियापुर नगर में गल्ले का बड़ा कारोबार था ।जिन्होंने साठ के दशक में सहायल तिराहा पर पंचमुखी शिव मंदिर का निर्माण करवाया था। तब से इस मंदिर की लोगो में आस्था बड़ गई। इस मौके पर दिबियापुर निवासी अनिल विश्नोई कुन्नू , ईशू विश्नोई(इशू मोबाइल सेंटर),गुड्डू पंडित, संजय विश्नोई, अंशू गुप्ता, रियाज अली एंव राजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know