बचत अभिकर्ताओं ने शोक जताकर की खुलासे की माँग
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
दिबियापुर:डाकघर तथा एलआईसी के वरिष्ठ बचत अभिकर्ता मनोज दुबे की मौत से साथी बचत अभिकत्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है। साथियों ने जिला प्रशासन से मामले की जाँच कर पर्दाफास किये जाने की माँग की है।वहीं बचत अभिकर्ताओं का कहना है कि इसी तरह 31दिसम्बर 2017 की रात में भी बेला रोड राणा नगर निवासी बचत अभिकर्ता बृजेश शुक्ला का शव भी पड़ोसी गाँव हरचंदपुर रोड गढ़े का पुर्वा के एक खेत में मिला था।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know