बगैर सूचना दिये गोदाम सीज कराने पर भड़का संचालक मंडल
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
दिबियापुर:विकासखण्ड भाग्यनगर स्थित लहोखर साधन सहकारी समिति की गोदाम सीज हो जाने से क्षेत्रीय किसान काफी परेशान हो रहे हैं। बीते 17 अगस्त को सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने समिति में सचिव पद पर हो रही खींचतान के बाद गोदाम को सीज तो कर दिया लेकिन उसकी इस कार्यवाही को संचालन मण्डल ने मनमानी करार देते हुये इसकी आलोचना की है।जानकारी के अनुसार लहोखर स्थित साधन सहकारी समिति में इस वर्ष 31 जनवरी को वहाँ कार्यरत रहे सचिव विद्याराम यादव सेवानिवृत हुये थे। समिति पर कार्यरत आंकिक राहुल राजपूत को अध्यक्ष ममतादेवी यादव ने सभी आठ संचालकों की सहमति से प्रभारी सचिव के रुप में कार्यभार गृहण करा दिया।
इस सम्वध में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता कानपुर मंडल ने भी संचालकों की कार्यवाही को लिखित तौर पर स्वीकृत देते हुये विभागीय सहमति दी थी। आरोप है कि इस दौरान सहायक निबंधक औरैया कार्यालय से साँठगॉठ करके एक अन्य सचिव समिति में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचा जिसे अध्यक्ष और संचालको ने वापस भेज दिया। इससे समिति में सचिव को लेकर घमासान जारी है।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know