Top News

*मकाई उड़ाने पर मना करना पड़ा महगा, जमकर खिला खूनी खेल दोनों पक्ष हुए घायल*

उत्तर प्रदेश न्यूज 21 कानपुर देहात राज त्रिपाठी*

कानपुर देहात:जनपद कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद का गाँव कस्तूरी निवादा का मामला सामने आया  घायल सन्तोष व उनके पुत्रों ने बताया कि अपने ही मकान में ढूध डेरी का काम चलता है वही अपना काम कर रहा था तभी बीरेंद्र पुत्र गंगा राम के बच्चों ने अपने मकान की छत
से मकाई उड़ाना शुरू कर दिया तो सारा कूड़ा दूध में गिरने लगा इसी बात को लेकर मना कर दिया तो पहले से ही घात लगाए बैठे अन्य लोगों ने घर मे घुसकर लाठी डण्डा सब्बल कुल्हाड़ी से जम कर मार पीट की जो भी आता गया उसको पीटते गए इस खूनी संघर्ष की सूचना पुलिस को हुई तो हरकत में आई पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु CHC अस्पताल रसूलाबाद लाकर सभी
गम्भीर लोगों के एक्सरे करा तत्काल रेफर करवाया ख़बर लिखे जाने तक चार लोगों को रेफर कर दिया था वाकी उपचार चल रहा था 
वही ग्रामीणों की माने तो आरोपी बीरेंद्र पुत्र गंगा राम  अपनी अच्छी खासी दबंगई रखता है जिससे पूरा गांव परेशान है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم