Top News

एक सचिव के रहते दूसरे को चार्ज संभव नहीं

उत्तर प्रदेश न्यूज 21 

दिबियापुर:साधन सहकारी समिति  लहोखर की अध्यक्ष ममता देवी यादव ने बताया कि जब उनकी समिति में प्रभारी सचिव राहुल राजपूत का कार्य अच्छा और संतोषजनक है। तो दूसरे सचिव को चार्ज दिलवाने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने   बताया कि जो अन्य सचिव यहाँ चार्ज के लिये प्रयासरत है। उस पर पहले से ही वित्तीय
अनियमितताओं की जाँच चल रही है।उन्होने कहा कि समिति गोदाम सीज किये जाने से लहोखर समेत बैसुन्धरा,  पीपरपुर, दखलीपुर आदि करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के किसान धान की फसल में  खाद डालने के लिये भटकने को मजबूर हैं। खाद न मिलने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन को किसानों के लिए समय से खाद इत्यादि उपलब्ध कराए।जिससे की किसानों को समय रहते सारी समस्याओं का निदान हो सके। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने