Top News

तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

गायब बचत अभिकर्ता का नहीं लगा सुराग

उत्तर प्रदेश न्यूज 21 

दिबियापुर:सोमवार सुबह बाइक लेकर घर से निकले बचत अभिकर्ता मनोज दुबे का बुधवार शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित पिता रामबाबू की दी तहरीर पर थाना पुलिस ने गायब अभिकर्ता के बारे में खोजबीन तेज कर दी है। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा लापता अभिकर्ता के कैलाश बाग स्थित आवास पर पहुंचे।
जिन्होंने पीडित परिजनों से अलग- अलग बात कर मनोज के बारे में अहम जानकारी हासिल की।पुलिस की कई टीमें गायब मनोज के परिचितों तथा खाताधारकों से भी जानकारियाँ जुटाने में लगी है।वहीं सोमवार सुबह से ही स्विच आफ बता रहे मनोज के मोबाइल को सर्विलासं में लगाकर पुलिस काल डिटेल भी खगांलने में लगी है।साथ ही नगर के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा कर थाना पुलिस मनोज को ढूढ़ने में लगी है। लेकिन इसके बाबजूद अभी तक पुलिस खाली हाथ ही नजर आ रही है। इस समबन्ध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गायब अभिकर्ता के करीबियों,  सहयोगियों आदि से मिल रही जानकारी के आधार पर जॉच जारी है। उधर तीन दिन बीतने के साथ ही मनोज दुबे के खाताधारकों में भी बेचैनी बढ़ने लगी है।सम्बधित खातेदार डाकघर और आवास पऱ पहुंचकर जानकारी लेने में लगे हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने