Top News

कोरोना दंश से गरीब परिवार 45000 हजार देकर घर पहुचा

*कोरोना दंश से गरीब परिवार 45000 हजार देकर घर पहुचा*
उत्तर प्रदेश न्यूज 21

रिपोर्ट राज कुशवाह/ अजितप्रतापसिंह

रसूलाबाद:कानपुर देहात बुगीपुरा पंजाब में रेवाड़ी पर फल लगाकर गुजारा करने वाले रसूलाबाद के 16 लोग परिवार सहित वहां से दो प्राइवेट वाहन किराए पर बुक कर यहां पहुंचे सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है इसमें महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल है खेड़ा कुर्सी निवासी गोरेलाल ने बताया कि वह लोग लगभग 15 रोग पंजाब से मोगा जिले के बुग्गी प्रवाह में रहकर थोक में फल खरीद कर उन्हें पढ़कर में रेहड़ी पर लगा कर बेचने का काम कर रहे थे उनके परिवार के लोग जब गांव में परेशान रहने लगे थे तो इसी काम में शामिल करने के लिए उन्हें भी बुला लिया था उन्होंने और चेतन राम दोनों ही लोगों ने अपने परिवार के दिनेश बलवीर उमाशंकर अजय संगीता शैलू सहित 16 लोग तब से वहीं पर थे हम लोगों का धंधा खूब फल-फूल रहा था इधर को रोना के भय से काम बंद हो गया कुछ दिन तो गुजारा किया लेकिन बाद में मकान का किराया का खाने-पीने की खर्च की समस्या आने के कारण हमें वहां से निकलने में ही भलाई समझी यही सोचकर बुगीपुरा
पंजाब से 45000 मैं दो छोटी मिनी ट्रैवलर बैंक के माध्यम से 8 बच्चे चार महिलाएं व चार पुरुष बैठकर शुक्रवार को बुके पुरवा से चले थे उनका घर गृहस्ती के सारा सामान अभी बुग्गी प्रवाह में ही किराए के मकान में ही है वहां के मकान मालिक ने लाख डाउन खुलने तक लगभग 2 माह का किराया नहीं लिए जाने के बाद उनसे कहिए फिलहाल अभी तो यह लोग गांव में खेती मजदूरी करके जीवन यापन करेंगे निजी खेत के पास नहीं हालत सही होने पर पंजाब वापस लौटेंगे

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने