*बेला थाने में लगा कोविड-19 परीक्षण शिविर*
● *सीएचसी बिधूना अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य के निर्देशन में पुलिसकर्मियों सहित 82 लोगों का हुआ परीक्षण*
घनश्याम सिंह
औरैया: विभागीय निर्देश पर बेला थाने में लगाये गए कोविड-19 परीक्षण शिविर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य के निर्देशन में पुलिसकर्मियों सहित 82 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया, जिसमें डॉ श्याम नरेश दुवे,डॉ संकल्प दुवे,डॉ सतेंद्र यादव,डॉ अंकिता त्रिपाठी,शिवम आदि डॉक्टरों की टीम द्वारा करीब दो दर्जन लोगों का किट से परीक्षण किया जिसकी तुरन्त आई रिपोर्ट में सभी नकारात्मक निकले,शेष के नमूने परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजे गए,इस मौके थानाध्यक्ष पप्पू सिंह,उपनिरीक्षक सुखराम सिंह,अंकित शर्मा, अवनीश कुमार आदि सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।।
फ़ोटो:परीक्षण करते चिकित्सक
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know