Top News

फर्ज़ी अधिकारी बनकर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल से ठगे 1.41 करोड़ रुपये, जम्मू

वित्त मंत्रालय का फर्ज़ी अधिकारी बनकर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल से ठगे 1.41 करोड़ रुपये, क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला

उत्तर प्रदेश न्यूज 21
जम्मू: वित्त मंत्रालय का फर्ज़ी अधिकारी बनकर जम्मू के एक पूर्व सैन्य अफसर से 1.41 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ जम्मू क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन फर्जी अफसरों ने सेना के अधिकारी को अच्छे रिटर्न्स का झांसा देकर कनाडा के आईपीओ में पैसा लगाने का लालच दिया.जम्मू क्राइम ब्रांच के प्रवक्ता के मुताबिक, जम्मू के पॉश इलाके गांधीनगर में रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सरदार सिंह ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की कि कुछ पेशेवर जालसाज़ो ने उनके साथ जालसाजी की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि जिन लोगों ने उनके साथ जालसाजी की है, वह उनसे कभी नहीं मिले और उसे फोन करके शकायत में सेना के अधिकारी ने कहा कि जालसाज़ो ने उसे एक अकाउंट में किस्तों में पैसे जमा कराने को कहा और अब तक वह 1.41 करोड़ रुपया उस अकाउंट में जमा करा चुके हैं. शिकायत में कहा गया है कि जुलाई 2019 में उसे एक अरुण मेहता नाम के शख्स ने फोन किया और उसे बताया कि उनकी फाइल को अप्रूव किया गया है, जिससे उन्हें 3,22,500 रुपये का फायदा होगा. फोन करके उन्हें यह भी

जानकारी दी गई कि उनके फाइल केके भूटानी नाम के एक शख्स के पास है, जो कि एक आईएएस अधिकारी हैं और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के एक उच्च अधिकारी भी है।इसके बाद सेना के अफसर के साथ एक अमित अग्रवाल नाम के शख्स को मिलाया गया, जिसने अपने आपको केके भूटानी का पीए बताया. अरुण मेहता ने भी सेना के अधिकारी को कहा कि उनकी 3,22,500 रुपये की फाइल उनके पास पड़ी है. जालसाज़ो ने सेना के अधिकारी को लगातार फोन किया और उन्हें कैनेडियन इनिशियल पब्लिक ऑफर मैं पैसा लगाने को कहा, जिसमे पैसा लगाकर 16 साल के बाद उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।इतनी बड़ी रकम की बात सुन सेना के अधिकारी इन जालसाज़ो के झांसे में आ गए और उन्होंने अपने यूको बैंक के खाते से इन जालसाजो के अकाउंट में अब तक 1.41 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू की और इस शिकायत को सही पाया. साथ ही क्राइम ब्रांच ने विवेक कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, श्याम पाल निवासी उत्तर प्रदेश, जगदीश शर्मा निवासी साउथ दिल्ली, जय कांत कुमार निवासी दिल्ली और पुष्पेंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने