Top News

शहीद राहुल के घर पहुचे जिले के प्रभारी मंत्री , पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को एक करोड की सहायता राशि सौपी ।


 सिपाही के घर तक पक्की सड़क बनवाने के अलावा शहीद की स्मृतिमें स्मृति द्वार या पार्क बनबाने का प्रस्ताव तैयार करवा कर कार्य योजना तैयार


औरैया । जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थानांतर्गत  बिकरू गांव  में बदमाशों के साथ  मुठभेड़ में शहीद का.राहुल कुमार पुत्र ओम कुमार, नि. रुरुकलां, थाना-अछल्दा, जनपद-औरैया के घर मंगलवार को प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने पहुंच कर का.राहुल कुमार को पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा मुख्यमंत्री  द्वारा घोषित सहायता राशि
एक करोड की सहायता राशिसम्बधी कागजात  सौंपे ।  साथ ही  परिवार वालों को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया ।
इस मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री जैकी ने डीएम अभिषेक सिहं से शहीद सिपाही के घर तक पक्की सड़क बनवाने के अलावा शहीद की स्मृतिमें स्मृति द्वार या पार्क बनबाने का प्रस्ताव तैयार करवा कर कार्य योजना तैयार करने को कहा। इस मौके पर प्रभारी मंत्री के निजी पीआरओ अवधेश कुमार , बाबरपुर अजीतमल  नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल पोरवाल, भाकियू जिला प्रभारी हरी ओम बाजपेयी, अपनादलएस जिला प्रमुख रवी पाल, पूर्व सभासद अजय पोरवाल एंव महिला मंच अपना दल एस की जिलाध्यक्ष रानी दोहरे आदि मौजूद रहे।सहायता राशि में अस्सी लाख रुपये शहीद राहुल की पत्नी तथा दस -दस लाख रुपये की धनराशि माता पिता कों मिली है ।इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि परिजन परिवार के जिस सदस्य के नाम पर राजी होगें उसको सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार पीडित परिवार की हर संभव मदद को बचनबद्ध है।इससे पूर्व प्रभारी मंत्री परिजनों को
सात्वनां देते हुये कहा कि हमलावरों को कठोर सजा दिलवायी जायेगी।वही  कारागार राज्य मंत्री ने शहीद सिपाही के चित्र पर पुष्प चढ़ाये। इस मौके पर डीएम अभिषेक सिहं, एसपी सुनीत समेत एसडीएम बिघूना राशिद अली एवं सीओ बिघूना मुकेश कुमार सिंह  आदि अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।






Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم