बिजली फिटिंग करते समय करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
औरैया। औरैया शहर में एक मकान की िबजली िफिटंग करतेसमय करंट की चपेट में आने से इलेीिशयन की मौत हो
गई।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि शहर के मोहल्ला भगा कटरा निवासी प्रिंस शर्मा 35 वर्षीय बिजली फिटिंग का काम करता था बुधवार की शाम
लगभग करीब 5:00 बजे हुए नारायणपुर मोहल्ले में एक मकान में बिजली फिटिंग का काम कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया मकान मालिक व अन्य लोग ने उसके जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृत युवक का एक पुत्र शिवाय 5 वर्ष का है
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know