संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़21
हिलौली उन्नाव:-/ जनपद उन्नाव के मौरावा नगर पंचायत में बिजली विभाग की हीला हवाली कहें या बिजली कटिया चोरों के हौसले बुलंद। इन सभी के बीच में नगर पंचायत मौरावां के चंदन गंज बाजार इलाके में सप्ताह भर से लाइट आंख मिचौली का खेल लगातार खेलते चली जा रही है ।कई बार नगर पंचायत के लोगों ने बिजली विभाग के आला अफसरों को लिखित व मौखिक सूचना से अवगत भी कराया। लेकिन कार्यवाही पर भ्रष्टाचार की बेल चढ़ी होने के कारण ट्रांसफार्मर तो बदला गया। लेकिन ट्रांसफार्मर कुछ ही घंटो का मेहमान बन धू धू कर जल कर दम तोड़ देता ।ऐसे में जानकार सूत्रों की माने तो जिस इलाके में ट्रांसफार्मर रखा है वहां पर कटिया धारकों का बोलबाला है जिसके चलते अधिक लोड पड़ते ही ट्रांसफार्मर वीरगति को प्राप्त हो जाता है ।और कनेक्शन धारियों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है ।समय रहते यदि बिजली विभाग की यह भीषण समस्या दुरुस्त नहीं हुई तो कस्बा वासी बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know