Top News

श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में आज एन टी पी सी दादरी कारखाने में विरोध प्रदर्शन किया गया!

श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में आज एन टी पी सी दादरी कारखाने में विरोध प्रदर्शन किया गया! 

गौतम बुध नगर:-भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर दिनांक 24 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक "" सरकार जगाओ सप्ताह "" का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ के पब्लिक सेक्टर फेडरेशन के निर्देश के अनुसार दिनांक
30 जुलाई 2020 को देश के सभी पब्लिक सेक्टर कारखानों में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध युनियनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 30 जुलाई 2020 को एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी बीएमएस के द्वारा सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में आज एन टी पी सी दादरी कारखाने में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।  शंकर लाल  संगठन मंत्री पश्चिमी संभाग के नेतृत्व में
टाउनशिप गेट पर जोरदार  प्रदर्शन कर सोई हुई सरकार को जगाने  के लिए एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया ।इस अवसर पर जिला मंत्री अमर कान्त सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त करने का अध्यादेश वापस लिया जाये।भारत सरकार द्वारा प्रॉफिटेबल पब्लिक सेक्टर  को कौड़ियों के भाव से बेचना बन्द कर जाए ।लॉक डाउन की अवधि में जो भी जो कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाए । लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के बकाया वेतन भुगतान  किया जाए।एनटीपीसी दादरी में श्रम कानूनों का उलंघन बन्द किया जाए।इस प्रदर्शन में  शंकर लाल संगठन मंत्री पश्चिम विभाग संभाग , महावीर महतो विभाग प्रमुख, अमर कान्त सिंह जिला मंत्री , दिनेश कुमार सिंह महामंत्री एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी,  धर्मवीर सिंह उपाध्यक्ष एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी के  अजय गुप्ता, अनिल कुमार सिंह , कमलेश शर्मा, जयप्रकाश राम , वीरपाल सिंह,, योगेंद्र कुमार , राज कुमार राम, राम जतन इत्यादि मौजूद रहे।इस प्रदर्शन के बाद दादरी के महाप्रबंधक गैस  पी के उपाध्याय के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने