उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी
जनपद कानपुर देहात :-/तहसील रसूलाबाद कस्वा रसूलाबाद में कोरोना के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देशन के चलते दूकानों को खोलने के लिए दिन व सड़क की साइडों की नियुक्त की गई थी जिसको लेकर सभी दुकानदारों ने बाखूबी पालन किया लेकिन नए दिशानिर्देशों से कस्वा रसूलाबाद के दूकानदारों ने मानने से मना किया और सभी लोगों ने एक साथ दूकाने खोलने लगे जिसपर SDM रसूलाबाद अंजू वर्मा को जानकारी मिली तो तत्काल CO रामशरण से वार्ता कर कोतवाल चन्द्र शेषर द्विवेदी को एक दर्जन पुलिस बल के साथ बुला और खुद ही SDM अंजू वर्मा ने मौके पर पहुँच दूकानदारों से सख्ती के साथ बन्द करने के लिए कहा और समझाया तीन तीन दिन ही सड़क
की पट्टियों की दूकाने खुलेगीं नहीं मानने पर अर्थ दण्ड के साथ कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी तो वहीं कोतवाल चन्द्र शेखर द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ सख्त चेतावनी भरे लहजे में हिदायत दी इस मौके पर महिला सिपाहियों के साथ दर्जनों पुलिस बल ने कस्वा भृमण किया और हिदायत भी दी
की पट्टियों की दूकाने खुलेगीं नहीं मानने पर अर्थ दण्ड के साथ कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी तो वहीं कोतवाल चन्द्र शेखर द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ सख्त चेतावनी भरे लहजे में हिदायत दी इस मौके पर महिला सिपाहियों के साथ दर्जनों पुलिस बल ने कस्वा भृमण किया और हिदायत भी दी

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know