Top News

ग्रामीणों ने लगाया सचिव एवं ग्राम पंचायत मित्र पर आरोप


ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन


माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामहेतपुरा में ग्रामीणों ने लगाया सचिव एवं पंचायत मित्र पर आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत मित्र के द्वारा बताया गया कि पंचायत मित्र ने मनरेगा पर ग्रामीणों के द्वारा कार्य किया गया था लेकिन अभी तक कोई पैसा नही मिला है इतना ही नही ग्रामीणों कहना है कि पंचायत मित्र और सचिव की मिली भगत से जॉब कार्ड पर फर्जी लोगो के नाम लिखकर उनके पेमेंट करवाये गए है।जिसको लेकर प्रधान ने भी कहा है कि पंचायत मित्र और सचिव की मिली भगत से सभी ग्राम पंचायत के कार्यो पर धदली की गई है लगभग सेकड़ो लोगो ने बताया कि मनरेगा ओर ग्राम में कोई भी कार्य किया गया है तो उस पर पंचायत मित्र और सचिव की बंदर  बाट हुई है।
जिसको लेकर उपजिलाधिकारी सालिकराम के द्वारा तहसील दार प्रेम नारायण प्रजापति एवं नायब तहसीलदार चन्द्र कांत तिवारी को ज्ञापन देकर अपनी आप बीती सुनाई जिसको लेकर तहसीलदार ने  जांच करने की बात कही ।

वीर विजय ,बहादुर सिंह,शैलेश कुमार सिंह,समर्थ सिंह,सुरेश कुमार,मनोज,चंद्र प्रकाश,महाराज सिंह,उमा देवी,सितारा,लोकेन्द्र सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने