Top News

*पर्यावरण के लिए सामुहिक रूप से 101पौधा लगाकर किया गया वृक्षारोपण*

■ *ठाकुर गुंजन सिंह ने जनसमुदाय से वृक्षारोपण व उनकी सुरक्षा का आवाहन किया*
 घनश्याम सिंह समाचार संपादक
कानपुर - प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मंदिरों के साथ साथ पंचायत भवन में भी किया गया वृक्षारोपण,  सरसौल ब्लाक के अंतर्गत डोमनंपुर ग्राम पंचायत में आज प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान कानपुर महानगर मीडिया प्रभारी ठाकुर गुन्जन सिंह के द्वारा एक सौ एक पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध समद्धि से बृहद रूप से वृक्षारोपण किया प्रधानमंत्री जनकल्याण मीडिया प्रभारी ठाकुर गुन्जन सिंह ने बताया कि शुध्द पर्यावरण के लिए वृक्षो को लगाना व संरक्षित करना अति आवश्यक हैं । हम लोगो को  प्रत्येक दिन वृक्षों की सेवा व देखभाल करनी चाहिए जिस प्रकार से वृक्ष हमारी करते हैं । जीवन मे सभी को वृक्ष लगाना चाहिए, 
इसी दौरान कानपुर महानगर मीडिया प्रभारी ठाकुर गुन्जन सिंह के अलावा विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा सेवा समिति सरसौल ब्लाक के वरिष्ठ कार्यकर्ता सौरभ तिवारी, अभिनय बाजपेई ,ज्ञानेश दीक्षित, गोलू सिंह, आदि युवा कार्यकर्ताओं  द्वारा भी  वृक्षारोपण किया गया।।
फ़ोटो:

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने