ओडिशा में कोरोना के 186 नए मामले, 3909 लोग संक्रमित
ओडिशा में सोमवार को कोरोना के 186 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3909 हो गई. ओडिशा में कोरोना के 1190 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2708 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 11 मरीजों की मौत हुई है