उत्तर प्रदेश न्यूज़21/औरैया
बेला/औरैया(मनोजकुमार)।सहार मे कोरोना पाजिटिव निकली लडकी व उसकी मां को जांच के लिए भेजती स्वास्थ्य टीम जिसका नेतृत्व डा वी पी शाक्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ने किया उनके साथ डा श्याम नरेश दुबे, डा अविचल पाण्डेय, डा मनीष त्रिपाठी, डा घनश्याम गुप्ता, डा स्वस्तिका शर्मा, डा संकल्प दुबे, एवं डा रामगोविंद मिश्रा मौजूद रहे।
इस टीम की सक्रियता के कारण ही सहार में कोरोना संक्रमण का पता लगना संभव हो सका अन्यथा क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब हो सकती थी।
यह विचार बेला स्वास्थ्य केंद्र से डॉ श्याम नारायण दुबे जी के हैं।और वास्तविकता भी यही है।जब से तहसील बिधूना में कोरोना संक्रमण की आहट हुई है,स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय रहकर ,कोरोना संक्रमित रोगियों की तलाश करता रहा है।जिसके फलस्वरूप सक्रमण की संभावनाएं कम से कम हुई।
उधर कोरोना संक्रमण से मरने वाले बीरेंद्र गुप्ता के परिजनों में से चार सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे एवं जिला प्रशासन से अपील की कि उन्हें क्वारन्टीन करवा दिया जाय।जिसके बाद सभी को क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया।
इधर सहार में जो दुर्गा मंदिर के पास संक्रमित युवती और महिला मिली थी जगह को पूरी तरह सीज कर दिया गया है।इस कार्य मे प्रधान पति प्रतिनिधि धनन्जय दुबे ने सराहनीय कार्य किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know