Top News

सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल!औरैया

उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया:-/ सोमवार को जिले के अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास बाइक सवार युवकों के ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दिन में इटावा जनपद के उसरा अड्डा रोड अजीत नगर निवासी योगेन्द्र उर्फ भंगारी (24) पुत्र पहलवान सिंह अपने साथी इटावा के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी नागेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सोबरन सिंह के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाता आया हुआ था।
जहां पर काम हो जाने के बाद वह दोनों देर शाम मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहे थे। वह नेशनल हाइवे दो पर अनंतराम टोल प्लाजा से कुछ आगे पहुंचते ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना की जानकारी होते ही हाईवे एंबुलेंस द्वारा दोनों युवकों को सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां योगेन्द्र उर्फ भंगारी को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वही नागेंद्र प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने