Top News

अज्ञात युवती का शव मिला मिलने पर हड़कम्प





                        अमित चतुर्वेदी
बकेवर (इटावा ) ।।  गुरूवार  को इटावा जिले के  थाना बकेवर क्षेत्र  के अंतर्गत NH2 हाईवे किनारे बिजौला गांव के खेत में एक अज्ञात युवती का शव मिला मिलने पर हड़कम्प मच गया ,ग्रामीणों की सूचना पर बकेवर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई पर नही हो सकी । बकेवर पुलिस ने  सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपील की  कि युवती के शव की शिनाख्त की आवश्यकता है उक्त महिला के संबंध में जानकारी देने एवं शिनाख्त करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बकेवर मोबाइल नंबर 9454403264 तथा क्षेत्राधिकारी भरथना मोबाइल नंबर 9454401959 पर संपर्क करें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने