Top News

*दिबियापुर में ओवरब्रिज पर प्रतिदिन सुबह -शाम लगता भीषण जाम*

नवनीत पोरवाल/ उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 /दिबियापुर
 

दिबियापुर:इस कोरोना काल मे भी नगर में जाम की समस्या प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। वाहनों की आवाजाही व भीड़ भाड़ की दृष्टि से अति व्यस्त रहने वाले रोड पर प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है। कई किलोमीटर लम्बा जाम कई घंटे तक लगा रहता है ! जिससे व्यारियो और छोटे दुकानदारों में बहुत आक्रोश प्रशाशन के खिलाफ रहता है।एक तरफ प्रशाशन दुकानों को खोलने का नियम बनाए हुए है।और दूसरी तरफ ये भीषण जाम के कारण उनकी दुकान दारी पर बहुत प्रभाव पड़ता है। फिर आम दुकानदार क्या करें। ये भी डर रहता है कि कहीं किसी इं वाहनों की वजह से कोई हादसा ना हो जाए।जिला प्रशाशन को सब मालूम होते हुए भी जाम की समस्या का कोई निराकरण नहीं कर रहा है। सभी कस्बा व दुकानदार वासी जिला प्रशासन से बार बार अपील करने पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

 *दिबियापुर वासियो को कब मिलेगा जाम से निजात..??*

नगर में पैदल निकलना भी लोगों के लिए दूभर है। वाहनों की बड़े पैमाने पर मार्ग से होने वाली आवाजाही के चलते दिनभर यहां रुक रुक कर जाम के हालात पैदा होते रहते हैं । 
इसके अलावा नगर दिबियापुर की बाजार एक खास क्षेत्र होने के चलते यहां हर समय काफी भीड़ रहती है । जितने दुकानदार हैं जाम के कारण उनकी समस्या बढ़ती जा रही है ।इस रोड पर हर व्यापारियों का कहना है यह जाम कि समस्या जल्द से जल्द निवारण किया जाए। और ये भी बताते चले कि प्रशाशन को अब इस जाम में कोई शोशल डिस्टेंस नहीं दिख रहा होगा।कृपया करके दिबियापुर की इस भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने का कोई उपाय किया जाना अति आवश्यक है।

*इस समस्या के निदान के लिए सरकार ने ओवरब्रिज बनवाया लेकिन समस्या का हल नही निकला। यहां तक कि 7 वर्षों से चल रहे है इस ओवरब्रिज पर तीन मौतें होने के बाबजूद भी जिला प्रशासन और राज्य  सरकार  का कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की सुध तक न ले रहा है*

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने