Top News

चार मासूम बच्चों समेत नौ ने जीती कोरोना से जंग!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
*पिता व दो मासूम पुत्रियों ने दी कोरोना को मात
*मंगलवार को कोविड-19 हॉस्पिटल से छुट्टी पाने *वालों में क्रमशः 3, 4 ,5 व 9 वर्ष के 4 बच्चे शामिल
*जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 107 जबकि 86 मरीज दे चुके कोरोना को मात
औरैया: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार राहत भरी खबर आ रही है। 28 जून को पिता पुत्री समेत पांच लोगों के तथा सोमवार को सास बहू समेत 4 लोगों के कोरोना संक्रमण को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाने के अगले दिन मंगलवार को एक साथ 9 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर की राह पकड़ ली। अब जिले में सिर्फ 18 एक्टिव केस ही बचे हैं। आसपास के जनपदों में संक्रमण की स्थिति देखते हुए औरैया जिले के लिए यह बड़ी राहत वाली बात है।
मंगलवार को जिन 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली उनमें खास बात यह है कि 4 बच्चे जिनकी उम्र मात्र 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष और 9 वर्ष ही है उन्हें अस्पताल के एकाकी जीवन से छुटकारा मिल गया और वे अपने परिजनों से मिलने के लिए घरों के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को मुरादगंज क्षेत्र के कस्बा जाना निवासी 35 वर्ष युवक को वह उसकी 3 वर्ष एवं 5 वर्ष की बेटी को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
इसके अलावा फफूंद के मोहल्ला कायस्थान निवासी 21 वर्षीय युवक, अछल्दा के नगरिया निवासी 55 वर्षीय अधेड़, औरैया के रौतियापुर निवासी 17 वर्षीय किशोर लालपुर दिव्यापुर के 39 वर्षीय युवक एवं सिद्धार्थनगर अजीतमल के 9 वर्षीय व 4 वर्षीय बालक को कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन की अवधि अस्पताल में पूरी होने पर होम क्वॉरेंटाइन की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। सोमवार को जिन मरीजों की छुट्टी हुई उनमें से आठ दिबियापुर के एल्बम हॉस्पिटल में भर्ती थे जबकि नगरिया निवासी अधेड़ एसजीपीजीआई लखनऊ से डिस्चार्ज किए गए।
सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल एक्टिव केस 18 बचे हैं। बता दें कि जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित 107 मरीज मिले हैं जिनमें से 11 ऐसे मामले थे जो अन्य जनपद से प्राप्त रिपोर्ट में सामने आए। इनमें से एक मामले को इटावा जनपद स्थानांतरित किया गया है। मंगलवार तक जिले में कोरोना से जंग जीतने वाले कुल लोगों की संख्या 86 हो गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने