सांसद ने किया वैदिक मंत्रोचार के बीच बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास
अमित चतुर्वेदी
औरैया । महाविद्यालय के तिलक स्टेडियम में बुधवार को क्षेत्रीय सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया ने वैदिक मंत्रोचार के बीच तिलक स्टेडियम में बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी । इस मौके पर उन्होंने तिलक स्टेडियम में विकास व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की । सांसद डॉक्टर कठेरिया ने सबसे पहले वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन कर भूमि पूजन कर आधारशिला रखी । इसके बाद तिलक स्टेडियम का अवलोकन किया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार व संपादक के. सी. विश्नोई ने भी व्यवसाय कोर्सों को चलाने पर जोर दिया । इससे पूर्व सांसद डॉक्टर कठेरिया का तिलक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा , मंत्री समीर विश्नोई , सुधाकर त्रिपाठी सत्येंद्र गुप्ता, निरीक्षक दीपक सक्सेना एडवोकेट, श्रीराम पोरवाल , पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट , सत्य प्रकाश पोरवाल , सरदार हरमिंदर सिंह कृपाल शुक्ला , राम किशोर गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know