नगद धनराशि से नहीं होगी स्टांप की बिक्री
.
अमित चतुर्वेदी
औरैया । अब कोषागार औरैया से नकद धनराशि के माध्यम से स्टांप की बिक्री नहीं की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार अब कोषागार में स्टांप क्रय करने वाले व्यक्ति एवं स्टांप वेंडर बैंक में चालान के माध्यम से निर्धारित धनराशि जमा करेंगे। चालान के सत्यापन तथा जमा धनराशि की पुष्टि के उपरान्त ही कोषागार कार्यालय से स्टाम्प वेंडर तथा जनसामान्य को स्टांप उपलब्ध कराया जाएगा।
♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠
_*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*_
♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know