देश के साथ विदेशों में भी आयुर्वेद की मांग तेजी से बढ़ रही है
गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़21 गाजियाबाद मोदीनगर । इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर आजकल बाजार में एलोपैथी के साथ साथ आयुर्वेद की दवा, सिरप व काढ़ों के फार्मूलों की बाढ़ सी लगी है । इम्यूनिटी बढ़ाने में लोग एलोपैथी के स्थान पर आयुर्वेद को अधिक महत्व दे रहे हैं।
देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर लोगों में इस माहमारी को लेकर भय का वातावरण है । यह भी बतादें कि चिकित्सकों की सलाह पर लोग इस बीमारी से लडऩे के लिए इम्यूनिटी(शारीरिक प्रतिरोधक छमता) बढ़ाने पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसके चलते इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर आजकल बाजार में एलोपैथी के साथ साथ आयुर्वेद की दवा, सिरप व काढ़ों के फार्मूलों की बाढ़ सी लगी है । देखने में आया है कि इम्यूनिटी बढ़ाने में लोग एलोपैथी के स्थान पर आयुर्वेद को अधिक महत्व दे रहे हैं।
भगवानगंज मंडी स्थित दुर्गा आयुर्वेद भवन के नाम से आयुर्वेद की काफी पुरानी दुकान के संचालक सतीश माहेश्वरी ने बताया कि इस समय इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाएं टैबलेट के अलावा सिरप व काढ़ा के रुप में बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद की दवाओं की काफी मांग होने के कारण कई दवाएं बाजार से नदारद हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले लोग केवल सर्दियों में ही च्वनप्रकाश का प्रयोग करते थे। लेकिन अब इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग गर्मियों में भी च्वनप्रकाश का जमकर प्रयोग कर रहे हैं। माहेश्वरी ने बताया कि एलोपैथी के साइड इफैक्ट होने के कारण लोग आयुर्वेद की दवाओं को अधिक महत्व दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि साहिवाबाद की रोयल शहद कंपनी का आयुष काढ़ा, हर
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know