उत्तर प्रदेश न्यूज21 नवनीत गुप्ता लखन ऊ:-/समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।वो लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वीडियो चैट के जरिए संवाद कर उनका हालचाल ले रहे हैं। साथ ही वो क्षेत्र की समस्याओं को भी जानने का काम कर रहे हैं। अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं।आज मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव में उनकी ही पार्टी के विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया।ये खबर सामने आने के बाद अखिलेश यादव एक्शन में आ गए और तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश के बिजवार से सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए निष्काषित कर दिया।बता दें कि सपा के एक और बसपा के दो विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।इसका नतीजा ये रहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में दो सीटें सीतने में कामयाब हो गई।जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली।सपा विधायक के बीजेपी के पाले में जाने से पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही थी। डैमेज कंट्रोल करने के लिए अखिलेश ने सख्त कदम उठाकर ये संकेत दे दिए कि अगर कोई पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम करेगा तो उसे ऐसी ही सजा दी जाएगी।
एक्शन में अखिलेश, सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी से निकाला, ये थी वजह!
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know