Top News

मकान की दीवार गिरने से युवक दबा बड़ा हादसा होते-होते टला!

       ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज़21
कदौरा/जालौन ।क्षेत्र ग्रामीणांचल अपने घर मे साफ सफाई कर रहे मजदूर परिवार की दीवाल गिरने पर युवक दब गया वही अन्य परिजन बाल बाल बच गए।वही घायल युवक को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया जहां घायल को जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम मरगायां निवासी मज़दूर जीतेन्द्र पुत्र किशोरी लाल बुधवार की दोपहर अपनी दादी के कच्चे घर की मरम्मत करवा रहा था जहां परिजन विनोद भोलानाथ भगवानदास खुशहाली आदि लोग छप्पर आदि का कार्य कर रहे रहे थे तभी अचानक घर की दीवाल भरभराकर युवक पर गिर गई एव बाकी मजदूर बाल बाल बच गए वही घायल युवक जीतेन्द्र को निकाल तत्काल एम्बुलेंश की मदद से सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां से घायल को जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया।
वही प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीण द्वारा बताया गया कि मरम्मत कार्य के दौरान दीवाल गिरने से अशोक उक्त दीवाल में दब गया जिसका उपचार जारी है।
वही लॉक डाउन पर सीएचसी में प्रभावित उपचार कार्य को लेकर परिजन भी आहत दिखे जहां फार्मासिस्ट द्वारा ही घायल का प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया गया एव कोई चिकित्सक न होने पर परिजन लॉक डाउन व्यवस्था को कोसते दिखे कि उक्त कार्यकाल में चिकित्सक के न होने अस्पताल में ठीक उपचार भी नही मिलता।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने