गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़21
गाजियाबाद मोदीनगर । ब्लाक भोजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक चिकित्सक सहित तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सेनेटाइजर करने के बाद सील कर दिया गया। अस्पताल के सील होने से आस पास के दर्जनों गांवों के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।
भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. नीरज ने बताया कि चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट व अन्य एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चिकित्सक व फिजियोथैरेपिस्ट की दो माह से गाजियाबाद डयूटी लगी हुई थी। इसके अलावा कर्मचारी भोजपुर अस्पताल में ही डयूटी कर रहा था। तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टॉफ व इलाज कराने आने वाले मरीजों में बैचेनी बढ़ गई है। तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी फैजल आलम को अस्पताल को सील करने को कहा गया है। सोमवार को अस्पताल परिसर व उसके आसपास के इलाके को सेनेटाइजर किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के सील होने के बाद से दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know