Top News

पत्नी व प्रेमी ने मिलकर की हत्या निवाड़ी पुलिस ने किया खुलासा 2 गिरफ्तार!

गौरव सिंह तेवतिया जोया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 गाजियाबाद:-/मोदीनगर क्षेत्र के थाना निवाड़ी पुलिस ने सिखेड़ा गाँव मे बीते दिनों हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी एव प्रेमी को मुखबिर की सूचना पर गाँव मवी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बिजली का तार बरामद किया है। आरोपी मृतक की पत्नी एव उसके प्रेमी जोनी उर्फ जयकरण ने नरेश को रास्ते से हटाने के लिए प्लान तैयार किया था।प्लान के तहत आरोपी जोनी उर्फ जयकरण ने विधुत विभाग का कर्मचारी बन नरेस को फोन कर ट्यूबवेल बिजली का बिल व मीटर जाँच के लिए गाँव के निकट ही एक खेत पर बुलाया था। जिसके बाद आरोपी ने बिजली के तार से करंट देकर नरेश को मौत के घाट उतार दिया।जिससे लोगो को लगे कि नरेश खुद बिजली की चपेट आया और उसकी जान चली गई। लेकिन उनके मनसूबे नाकामयाब रहे। बैरहाल पुलिस के इस हत्या के खुलासे एक बार फिर पति पत्नी के रिश्ते तार तार हो गए। थाना प्रभारी जयकरण एव पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर गांव मवी पहुंचे जहा पुलिस से भागने की फिराक में गाँव मवी के पास ही सवारी का इंतजार कर रहे। आरोपी जोनी उर्फ जयकरण एव मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने