गौरव सिंह तेवतिया जोया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 गाजियाबाद:-भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रशासन ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कालाबाजारी को ले जाई जा रही महमदपुर गांव से 253 चावल की बोरी से भरा ट्रक गांव वालों की सूझबूझ से पकड़ा पुलिस ने ट्रक चालक व चावल खरीददार को हिरासत में ले लिया गया है सस्ते गल्ले के दुकानदार भी हिरासत में है जानकारी के मुताबिक किसान मोर्चा के जिला मंत्री ठाकुर विनय प्रताप सिंह को गांव महमदपुर गांव वालों ने बताया कि उनके महमदपुर गांव का राशन डीलर चावल की बोरी कालाबाजारी कर रहा है राशन ट्रक द्वारा दिल्ली पहुंचाया जा रहा है इस पर ठाकुर विनय प्रताप सिंह मौके पर जाकर पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तहसीलदार उमाकांत तिवारी खाद्य निरीक्षक व थाना भोजपुर पुलिस व क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए ट्रक से 197 चावल के कट्टे बरामद किए पता चला कि महमदपुर गांव के राशन डीलर के गोदाम में भी 56 बोरे चावल स्टॉक में थे जो ट्रक में भरे जाने थे ट्रक चालक वह ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है ठाकुर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राशन डीलर सरकारी कट्टो से सामान्य कट्टों में राशन भरकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं ताकि रास्ते में जांच होने पर किसी भी तरह का विरोध ना हो गांव वाले ने बताया कि राशन डीलर काफी समय से राशन की कालाबाजारी कर रहा है विपक्ष मैं किसी अन्य पार्टी से जुड़ने का मामला भी बताया जा रहा है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है
राशन विभाग की कालाबाजारी को ले जायी जा रही चावलों की 197 बोरी पकड़ी!
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know