रिपोर्टर- सोनू मिश्रा /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ सहायल
सहार ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत सहायल में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ लिकिन ब्लॉक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे प्रमुख समस्याओं में जल भराव और गंदगी की समस्या बहुत बड़ी बनी हुई है पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जुज रहा है लेकिन पंचायत में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है पंचायत में कई जगह कई मजरों में जल भराव की समस्या बनी हुई है कई बार अधिकारयों को सूचित किया गया है और प्रधान को कई बार सूचित किया गया है कई नाली सफाई को लेकर क़स्बा वासी आपस में लड़ जाते है रामनरेश मिश्रा ने बताया नाली साफ बताया नहीं नाली जाम है बहुत बुरा पानीबदबू देता है कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता क़स्बा वासी राधेश्याम मिश्रा ने बताया आखिर सफाई कर्मी क्यों नहीं आता कोरोना में हर क़स्बा हर शहर में सफाई हो रही सहायल में क्यों नहीं हो रही के अमानपुर रोड पर जल भराव की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिससे आने जाने बालो को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है क़स्बा निवासी कासिम अली ने बताया की जल भराव की समस्या बहुत बड़ी है मुन्ना मुस्ताक ने बताया अमानपुर पानी भरा है और आदर्श टैक्निकल मध्य्मिक स्कूल के बगल से सी सी रोड पर कोई नाली नहीं जिससे पूरी सीसी रोड पर पानी बह रहा आने जाने बाले सभी घायल हो चुके निजाम अली के अनुसार कई बार शिकायत कर चुके है समस्या का समाधन नहीं निकला सादाब ने बताया रोड पर गंदगी रहती है जिससे बीमारी का भी खतरा बना हुआ है ज्ञात हो सहायल थाना रोड पर भी जल भराव की स्थति बनी हुई है कई बार उसकी भी शिकायत हो चुकी लिकिन उसका भी अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है पंचायत में इतना पैसा आता है लिकिन कोई काम नहीं होताइससे अमानपुर मजरा के लोग बहुत आक्रोश में है अमानपुर निवासी सुरेंद्र ने बताया सहायल से अमानपुर के लिए एक ही रोड इतना पानी भरा है की कई बार चोटिल हो चुके है क़स्बा के लोगो ने सेग्रेटरी अनिल पाठक पर भी आरोप लगाए की वो कभी सहायल नहीं आते हर काम के लिए आरियारी गांव में बुलाते है वहां किसी प्राइवेट लड़के से काम करवाते है मुन्ना मुस्ताक के अनुसार नक़ल निकालने के लिए तीन बार मुझे अरिया री जाना पड़ा तब नक़ल परिवार रजिस्टर नक़ल मिलीआखिर सहार ब्लॉक की इतनी बड़ी पंचायत में प्रधान और ब्लॉक अधिकारी ध्यान क्यों नहीं दे नहीं ही कस्बे एक बार भी सैनेटाइज किया गया नहीं ही पंचायत कोरोना को लेके कोई इंतजाम है क़स्बा वासी खुद ही अपना इंतजाम कर रहे है अभी तक ब्लॉक स्तर का कोई भी अधिकारी सहायल क़स्बा नहीं आया है की ग्रामवासी किस हालत में है लोगो में काफी आक्रोश है।
सहार ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत सहायल में समस्याओं का लगा हुआ अम्बार
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know