Top News

भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया ने बांटा जरुरतमंदों को राशन!

         उत्तर प्रदेश न्यूज21 आर्यन तिवारी
बिधूना औरैया:-लोकडाउन ४ की समाप्ति के आज अन्तिम दिन बिधूना क्षेत्र के अब तक सहायता से वंचित रहे लगभग एक सैकङा लोगों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया की टीम एवं एकलव्य कल्याण सेवा समिति के संयुक्त प्रयास विभिन्न वार्डों से चयनित कर लगभग एक सैकङा लोगों को खाद्यान्न बांटा गया , इस अवसर पर उपस्थित उपजिलाधिकारी राशिद अली ने कहा कि आपने अच्छे लोगों का चयन किया है सभी वास्तविक पात्र लोग हैं यह बहुत ही पुण्य का कार्य इसके लिए आपकी समस्त टीम एवं समिति बधाई की पात्र है। थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला जी ने भी जरुरतमंदों को राशन बांटा एवं उपस्थित लोगों से हाल चाल पूछा । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है अपने आसपास. कोई भूखा न सोए इसी पहल के तहत माननीय देश के प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर हम लोगों द्वारा जरूरतमंद लोगों को चयनित कर राशन बांटा गया है। इसके लिए हमारी समस्त टीम एवं सहयोगी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर कस्वा इंचार्ज सुरजीत पाल, भाजपा नेता गौरीशंकर शाक्य,सुनील चौहान, कुलदीप राजपूत, बल्लू शर्मा, विकाश द्विवेदी, धीरज कुमार,अनूप गुप्ता, नितिन गुप्ता, शिशुपाल सिंह, वैभव कठेरिया, हिमांशु कुमार,हिमांशु तिवारी, पिण्टू कठेरिया, करन राठौर, अंकित गुप्ता, विक्की , रजनेश, रेखा, ज्योति कठेरिया, चिराग, आदि कठेरिया, यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم