संवादाता शुभम शुक्ला उत्तर प्रदेश न्यूज़21
मौरावां उन्नाव- कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे चल रहे लॉक डाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओ का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा हैं थाना मौरावां हेड कांस्टेबल सज्जाद अली ने ग्रामीणों को एक मीटर की दूरी में रहकर लाभ लेने को किया जागरूक ।ब्लॉक हिलौली सदर बाजार में (S.B.I)ग्राहक सेवा केंद्र (संचालक) हंसराज सोनी (उपसंचालक)कुलदीप चौधरी द्वारा सोसल डिस्टेंसिन का ध्यान रखते हुए लोगो को जागरूक कर मुह में मास्क व रुमाल बांधकर हाथो को स्वच्छ साफ करके ही पैसे निकालने की अपील साथ मे पी एम जी के आदेशो का पालन करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति माह 500 रू व उज्ज्वला भविष्य योजना के अंतर्गत सब्सीडी, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत रुपये अन्य समस्त योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know