Top News

माधवगढ़ बाजार में एक तरफ की दुकान खोली गयी । दूसरी तरफ कि कल खोली जाएंगी।

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी 
जालौन :-लोकडॉन की स्थिति को देखते हुए आज कस्बा माधवगढ़ में  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील यादव ने अपनी टीम के साथ एक तरफ की दुकान खुलवाते हुए एक तरफ की बंद करवाते हुए। अल्टरनेट दुकान खुलने व बंद होने के आदेश पर अनुपालन कराते हुए  लोगों से अपील की है कि दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है और दुकानें क्रमबद्ध तरीके से लाइन बाई लाइन खुलेंगे जिससे बाजार में भीड़ वाली भी नहीं होगी और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा जो भी बाजार करने आएगा उसको सावधानी बरतनी होगी और अपना मुंह मास्क या गमछे से ढक कर आना होगा अन्यथा की स्थिति में वह कार्रवाई का स्वयं जिम्मेदार होगा। कोतवाली माधवगढ़ पुलिस अपनी पूरी सतर्कता से तैयार है।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने