Top News

डम्फर ने मारी ट्रक में टक्कर, हेल्पर की मौत ।।

    ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
कुठौंद जालौन :-आज दिनांक 30 मई को उरई औरैया हाइवे पर कस्वा कुठौंद से 2 किलोमीटर पहले ग्राम मदनेपुर वाले पैट्रोल पम्प के सामने खड़े ट्रक डम्फर यू पी 74 टी 6103 मे जालौन की तरफ से तीव्र गति से  आ रहे डम्फर यू पी 93 बी टी 3808 ने जोड़दार टक्कर मार दी जिसमे डम्फर चालक लिलू पुत्र श्याम सिंह तो बाल बाल बच गया लेकिन डम्फर के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी ।।
थाना कुठौंद के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधाकर मिश्र ने शनिवार को बताया, आज  लगभग 2:30 बजे सुबह ग्राम मदनेपुर  वाले  पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे डम्फर  ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक के हेल्पर         मोनू पुत्र लल्लू धोबी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम लोहर पोस्ट टहरौली जिला झाँसी  की मौके पर ही मौत हो गई। तथा इसकी कार्य वाही के लिये उपनिरीक्षक रामचंद्र तथा हमराही मौके पर पहुँचे तथा घटना स्थल पर हुए एक्सीडेंट को देखा इसके बाद उसमे डम्फर हेल्पर घटना स्थल पर ही टक्कर लगने पर मौत के मुँह मे चला गया जिसकी आगे की कार्यवाही पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तथा  उन्होनें बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم